District Commissioner Reviews Measures Against Illegal Mining and Transport अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने का दिया निर्देश, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDistrict Commissioner Reviews Measures Against Illegal Mining and Transport

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने का दिया निर्देश

मेदिनीनगर में उपायुक्त शशि रंजन ने अधिकारियों के साथ अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध गतिविधियों की निगरानी करें और प्रभावी कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 26 April 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने का दिया निर्देश

मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त शशि रंजन ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम खनन टास्क फोर्स के सभी अधिकारियों की पूर्ण जिम्मेवारी है। सभी आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करते हुए रोक लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर अबतक किए गए कार्रवाई की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने सभी अंचल पदाधिकारियों को विशेष रूप से अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों की निगरानी करने और थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर इन गतिविधियों पर नियंत्रिण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अवैध खनन से जुड़े सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।