वित्त मंत्री का पांकी विधायक ने किया मौर्या फार्म हाउस में स्वागत
मेदिनीनगर में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भेंट की और उनके योगदान की सराहना की। विधायक डॉ. कुशवाहा ने क्षेत्र के विकास पर चर्चा की। मंत्री ने विकास कार्य...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सोमवार को नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मौर्या फार्म हाउस पहुंचे। विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने वित्त मंत्री फूल माला व बुके देकर स्वागत किया। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और अंगवस्त्र भी भेंट किया। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने सभी के आदर्श हैं और उनके बताएं रास्ते पर चलते हुए देश को आगे ले जाना है। बाबा साहब की कृति आज झारखंड समेत पूरे देश में गरीब दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समाज को सर उठाकर चलने की साहस दी और भारतीय संविधान में आरक्षण का प्रावधान लाया। वह एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे। उनका मानना था कि अस्पृश्यता को हटाए बिना राष्ट्र की प्रगति नहीं हो सकती है।
विधायक ने मंत्री से पांकी विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर विमर्श किया। मंत्री ने विकास कार्य में हरसंभव सहयोग की बात कही। मौके पर कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर शुक्ला, प्रशांत किशोर, राजकमल तिवारी, सिंटू सिंह, प्रमुख सुनील कुमार पासवान, निजी सचिव सरोज चटर्जी, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, मुखिया संघ के अध्यक्ष मंदीप मेहता, लाला प्रसाद यादव, राकेश कुमार वर्मा, निर्मल मेहता, अजय पासवान, संतोष वर्मा, विरेन्द्र मेहता, कमेश यादव, ललित मेहता, महेंद्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र मेहता, रंजय ठाकुर, परमेश्वर साव, सुधीर तिवारी, मिथलेश पासवान, बंगाली मेहता, अरविंद मेहता, दिलीप मेहता, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।