बराही धाम महोत्सव छह से, तैयारी का प्रशासनिक टीम ने किया निरीक्षण
हुसैनाबाद प्रखंड के बराही धाम परिसर में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने देवी मंदिर निर्माण की तैयारी का निरीक्षण किया। 6 मई से अनुष्ठान शुरू होगा, जिसमें 551 फीट ऊंची मां दुर्गा मंदिर और 115...

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के बराही धाम परिसर में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंचकर देवी मंदिर निर्माण संबंधी अनुष्ठान की तैयारी का निरीक्षण किया। परिसर में छह मई से अनुष्ठासन प्रारंभ होगा। विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष सह शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह, प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी के नेतृत्व में एसडीओ गौरांग महतो, एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने सोमवार को परिसर में भूमि पूजन, हेलीपैड, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के साथ-साथ वीआईपी अतिथियों के आगमन और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बराही धाम गेस्ट हाउस में अधिकारियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से कार्यक्रम आदि की जानकारी दी। शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, ट्रस्ट के संयोजक रंधीर कुमार सिंह, कार्यक्रम के व्यवस्थापक आकाश सिन्हा ने बताया कि 6 मई से 14 मई तक बराही धाम महोत्सव की शुरुआत होगी। 14 मई को धाम परिसर में 551 फीट ऊंची मां दुर्गा मंदिर और 115 फीट ऊंची नवग्रह मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अनुष्ठान आरंभ होगा। तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गया है। भारत के विभिन्न क्षेत्र से संतों की टोली अनुष्ठान में भाग लेंगे। राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में अतिथि पहुंचेंगे। हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, राजद के अनुमंडलीय अध्यक्ष खुर्शीद खान, विनय सिंह यादव, विजय गुप्ता, झारखंड के चर्चित इवेन्ट्स आयोजक रविन्द्र कौर, खुशी कक्कन, सात्विक आनंद, चंदन सिंह आदि मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।