Land Dispute Leads to Serious Injuries in Hussainabad Police Investigation Underway हुसैनाबाद के एक गांव में युवती से छेड़खानी के बाद हुई मारपीट, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsLand Dispute Leads to Serious Injuries in Hussainabad Police Investigation Underway

हुसैनाबाद के एक गांव में युवती से छेड़खानी के बाद हुई मारपीट

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर किया गया। पीड़िता ने हुसैनाबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 10 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
हुसैनाबाद के एक गांव में युवती से छेड़खानी के बाद हुई मारपीट

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार की महिला ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। दूसरी तरफ घायल लोगों के खिलाफ संबंधित गांव की एक युवती के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने की प्राथमिकी कराई है। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की भी शिकायत की गई है। पीड़िता ने हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिकी कराई है। पुलिस निरीक्षक सह हुसैनाबाद थाना के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर अनुसंधान किया जा रहा है। घर में घुसकर छेड़खानी करने के मामले में सनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।