Mahavir Youth Group Launches Shri Ram Navami Festival in Chainpur चैनपुर में श्रीरामनवमी पूजा महोत्सव शुरू, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMahavir Youth Group Launches Shri Ram Navami Festival in Chainpur

चैनपुर में श्रीरामनवमी पूजा महोत्सव शुरू

चैनपुर की महावीर नवयुवक दल ने श्रीरामनवमी पूजा महोत्सव की शुरुआत चैत शुक्ल प्रतिपदा को की। पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने समारोह में भाग लिया और अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस पखवाड़े को गौरवशाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 1 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में श्रीरामनवमी पूजा महोत्सव शुरू

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर की महावीर नवयुवक दल ने सोमवार को श्रीरामनवमी पूजा महोत्सव की शुरुआत चैत शुक्ल प्रतिपदा को किया। मेदनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद अग्रवाल, गणेश गिरी, कंचन अग्रवाल एवं महावीर नवयुवक दल जनरल चैनपुर के अध्यक्ष चंदू गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यालय का उदघाटन किया। जनरल के अध्यक्ष चंदू गुप्ता ने तलवार एवं अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने महोत्सव की शुरुआत करने के बाद कहा चैत शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का शुभारंभ हुआ है। भगवान श्रीराम और पवनसुत हनुमान का जन्म भी इसी पखवाड़े में हुआ है। यह पखवाड़ा गौरवशाली और पूर्ण आध्यात्मिक है। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस को भी इस पखवाड़े में आकार दिया। यह पखवाड़ा प्रत्येक हिन्दुओं के लिए गौरवशाली है। इसे विस्मृति से बचाने और उन्नति के राह पर बढ़ने की जरूरत है। प्रमोद अग्रवाल, गणेश गिरी व अन्य अतिथियों ने भी सभी को श्रीरामनवमी की शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।