बालिका गृह यौन शोषण कांड की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पुलिस को मिली
पलामू के बालिका गृह यौन शोषण कांड में पुलिस को सीसी कैमरा की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिली है। जांच में बालिका गृह संचालक, काउंसलर समेत चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 30 नवंबर को यह मामला सामने आया था।...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले में पुलिस को सीसी कैमरा का फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिल गई है। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बालिका गृह से संबंधित सीसीटीवी कैमरा का फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया जा रहा है। पूरी रिपोर्ट का गहनता से अवलोकन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 30 नवंबर 2024 को पलामू के बालिका गृह में यौन शोषण कांड का मामला का खुलासा हुआ था इसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था। बालिका गृह के संचालक, काउंसलर चार लोग अबतक गिरफ्तार किए गए हैं।
जांच टीम ने काउंसलर का मोबाइल, सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य आरोपियों के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया था। प्रारंभिक जांच के दौरान कई वीडियो, फुटेज व चैट मिले थे। इससे इस बात की पुष्टि हुई थी कि इस मामले में आईसीपीएस के कई अधिकारी व सीडब्ल्यूसी के सदस्य शामिल थे। बालिका गृह के संचालक राम प्रताप गुप्ता, महिला काउंसलर प्रियंका कुमारी एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य धीरेंद्र किशोर एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी केडी पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अवलोकन के दौरान देखा जाएगा कि इसमें से जो चैट डिलीट किया गया है उसमें कोई आपत्तिजनक बातें थी अथवा नहीं। इसके बाद उसे रिकवर करने के लिए संबंधित कंपनी को निर्देश दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।