Training Program for Teachers on Drug Awareness in Jharkhand निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने विषयक दी गई ट्रेनिंग, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTraining Program for Teachers on Drug Awareness in Jharkhand

निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने विषयक दी गई ट्रेनिंग

मेदिनीनगर में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से शिक्षकों को निषिद्ध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 12 जून को सभी विद्यालयों के शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 25 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने विषयक दी गई ट्रेनिंग

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन तथा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने व इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलने को लेकर मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाने वालों में सर्वोदय प्लस-2 उच्च विद्यालय, सतबरवा के विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी, दिलीप प्रसाद, बलराम साह, दीपक कुमार, मंजू पांडे व जयप्रकाश राम तथा पदाधिकारी समूह के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा एडीपीओ को ट्रेनिंग दी गई। अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने तथा जागरूकता को लेकर 12 जून को प्रत्येक विद्यालय के दो-दो प्रहरी क्लब के शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

शिक्षकों का दायित्व विद्यालय स्तर पर प्रभातफेरी, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग, मेकिंग, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर तथा साइकिल रैली आदि के माध्यम से पोषक क्षेत्र में जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी उम्र के व्यक्ति में मादक पदार्थों की लत संकेत और लक्षण दिखाई दे तो उसे संपूर्ण उपचार हेतु आवश्यक मदद की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।