Villagers Demand Action as Newly Built Road in Ketat Village Cracks Within Six Months केतात गांव में नई सड़क में पड़ी दरार, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsVillagers Demand Action as Newly Built Road in Ketat Village Cracks Within Six Months

केतात गांव में नई सड़क में पड़ी दरार

विश्रामपुर के केतात गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी पीसीसी सड़क छह महीने में ही टूट गई है। ग्रामीणों ने डीसी से सड़क मरम्मत और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। निर्माण के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 25 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
केतात गांव में नई सड़क में पड़ी दरार

विश्रामपुर। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वितीय वर्ष 2023-24 से विश्रामपुर के केतात गांव में एक करोड़ 18 लाख 73 हजार रुपये की लागत से बनी पीसीसी छह महीने बाद ही कई जगहों पर टूट गया। ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर सड़क की मरम्मत कराने व दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। केतात गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार चौबे ने बताया कि निर्माण के समय ही गांव के लोग घटिया निर्माण की शिकायत संबंधित अधिकारियों से किया था तब उनकी बातों को अनदेखी कर दिया गया था। पथ के संवेदक शिकायत करने वालों को सरकारी कार्य में बाधा डालने प्राथमिकी कराने की धमकी दी थी।

बावजूद इसके ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।