Attempted Suicide of Ramgarh Woman Raises Questions About Police Negligence पायल कुमार की आत्मदाह के प्रयास के मामले में आया नया मोड़, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsAttempted Suicide of Ramgarh Woman Raises Questions About Police Negligence

पायल कुमार की आत्मदाह के प्रयास के मामले में आया नया मोड़

रामगढ़ की पायल कुमारी ने 25 अप्रैल को आत्मदाह का प्रयास किया। इलाज के दौरान उसने बताया कि उसने तेल छिड़ककर आग लगाई। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में कुकिंग गैस से जलने की बात कही गई है। महिला थाना प्रभारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 30 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
पायल कुमार की आत्मदाह के प्रयास के मामले में आया नया मोड़

रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ के महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 6/25 की पीड़ित (आवेदिका) पायल कुमारी ने 25 अप्रैल को आत्मदाह कर आत्महत्या का प्रयास किया था। पायल कुमारी ने रिम्स में इलाज के दौरान तनाव में जाकर तेल छिड़क कर खुद को आग लगाने की बात बताई। पायल कुमारी के घर वाले भी पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की बात कह रहे हैं। पायल की मेडिकल रिपोर्ट कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। वहीं पायल का इलाज करने वाले डॉक्टरों का आग लगने के संदर्भ में अलग राय है। पायल कुमारी को सबसे पहले परिजन इलाज के लिए नई सराय के सीसीएल अस्पताल ले गए थे। जहां पायल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन (इलाज पर्ची) में कुकिंग गैस से पायल के जल जाने का जिक्र किया है। सीसीएल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पायल को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर किया गया था। वहां भी इलाज कर रहे डॉक्टर ने पायल के कुकिंग गैस से जल जाने की बात पर्ची में लिखी है।

पुलिस के दिखे दो चेहरे

एक तरफ महिला थाना प्रभारी पर जहां इस मामले में लापरवाही का आरोप लगा है। लापरवाही का आरोप में महिला थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक ने मानवता का परिचय देते हुए इलाज में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक की पहल पर पायल कुमारी के इलाज में दवा आदि का खर्चा रामगढ़ पुलिस वहन कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने पायल के परिजनों को कहा है कि यदि वे चाहें तो निजी अस्पताल में पायल का इलाज कर सकते हैं। इसका सारा खर्च रामगढ़ पुलिस उठेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।