District Level Orientation Workshop for Back to School Campaign 2025 in Ramgarh सभी के सहयोग से स्कूलों में बच्चों का ठहराव संभव : उपायुक्त चंदन कुमार, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDistrict Level Orientation Workshop for Back to School Campaign 2025 in Ramgarh

सभी के सहयोग से स्कूलों में बच्चों का ठहराव संभव : उपायुक्त चंदन कुमार

झारखंड, रामगढ़, समाहरणालय झारखंड, रामगढ़, समाहरणालय झारखंड, रामगढ़, समाहरणालय झारखंड, रामगढ़, समाहरणालय झारखंड, रामगढ़, समाहरणालय

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
सभी के सहयोग से स्कूलों में बच्चों का ठहराव संभव : उपायुक्त चंदन कुमार

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। समाहरणालय में गुरुवार को स्कूल रुआर 2025 का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक निर्मल महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, उपाध्यक्ष रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो उपस्थित थे। सभी का स्वागत पौधा देकर हुआ। इसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गई है। इसमें विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाए। लोगों की सेवा करने का अवसर सभी को प्राप्त नहीं होता है। आप सभी को सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया है। विद्यालय में इस प्रकार शिक्षा दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सहज और सरल भाव विद्यालय में सीख सकें। बच्चे आनंदपूर्वक विद्यालय में जुड़े रहे। ऐसा माहौल तैयार करने की जरुरत है। सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। साथ ही स्कूलों में नामांकन का विशेष अभियान शुरु है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य आंगनबाड़ी सहित 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। विद्यालय में नामांकन व ठहराव बनाये रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर चलते हैं। स्कूल रूआर 2025 यानि बैक टू स्कूल भी उनमें से एक है। बच्चों का स्कूल में नामांकन, ठहराव बनाए रखने के लिए रुआर अभियान 25 अप्रैल से आगामी 10 मई तक चलेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय में शौचालय, पेयजल इत्यादि की सुविधा दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने पीटीएम, इको क्लब, बाल संसद और प्रयास कार्यक्रम को नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया। कार्यशाला का मंच संचालन शिक्षक सुमित्रा कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एडीपीओ नलिनी रंजन ने किया। कार्यक्रम में सभी प्रखंड के बीडीओ, जिला पंचायती राज अधिकारी निशा कुमारी सिंह, नजरात उप समाहर्ता सिदार्थ शंकर चौधरी, जिला विधि अधिकारी अरुण खलखो, सभी बीईईओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी, रिसोर्स टीचर, एपीओ इप्सिता, राखी कुमारी, रंजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।