Grand Celebration of Shashthi Puja at Shastri Park During Chaiti Navratri in Bhurkunda शास्त्री पार्क में धूमधाम से हुआ नवरात्रि का षष्ठी पूजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGrand Celebration of Shashthi Puja at Shastri Park During Chaiti Navratri in Bhurkunda

शास्त्री पार्क में धूमधाम से हुआ नवरात्रि का षष्ठी पूजन

भुरकुंडा में चैती नवरात्रि के अवसर पर शास्त्री पार्क में षष्ठी पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक समारोह में सीसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और देवी दुर्गा की आराधना की। पूजा के बाद, पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 4 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
शास्त्री पार्क में धूमधाम से हुआ नवरात्रि का षष्ठी पूजन

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड स्थित शास्त्री पार्क में शुक्रवार को चैती नवरात्रि के पावन अवसर पर षष्ठी पूजन भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक अजय सिंह, भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, सौंदा डी पीओ रामेश्वर मुंडा, सयाल पीओ शंभूशरण सिंह, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, बिरसा पीओ सुबोध कुमार, जीएम इएंडएम अमरेंद्र कुमार और सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरुण सिंह ने शामिल होकर देवी दुर्गा की आराधना कर क्षेत्र के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के पश्चात पूजा कमेटी ने सीसीएल के अधिकारी और पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया, जो परंपरा और आभार का प्रतीक था। इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश सिंह, सचिव संतोष यादव, पीडी सिंह, संजय कुमार, धनंजय सिंह, पीयूष दत्त, संजीव चक्रवर्ती, आनंद सिंह, दिलीप सिंह, असीम धार, सन्यासन घोष, जयंत सरकार, नीतू देवी, रूपा वर्मा आदि ने भी पूजा में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।