केदला में शिव परिवार व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर भूमिपूजन
वेस्ट बोकारो के केदला चौक कलाली मोड़ में 05 से 09 मई तक श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का आयोजन होगा। सोमवार को भूमि पूजन और ध्वजारोहण अनुष्ठान किया गया,...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। केदला चौक कलाली मोड़ में आगामी 05 मई से 09 मई तक होने वाले पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन और ध्वजारोहण अनुष्ठान किया गया। मौके पर यज्ञाचार्य राकेश कुमार पांडेय, आचार्य गोपाल पांडेय, उपाचार्य अभिषेक पांडेय, सत्यम पांडेय, अंश शास्त्री, अभिजीत कुमार पांडेय, शशी पांडेय, सुदर्शन मिश्रा, बिरेंद्र पांडेय ने यज्ञ को लेकर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद खीरु महतो, यजमान सतिश सिंह, बिगु चौहान, संजय केशरी, दुर्गा चौहान, महेंद्र चौहान, राजु चौहान, बब्लु प्रसाद सपत्निक के साथ मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन और ध्वजारोहण अनुष्ठान कराया। मौके पर यज्ञ को लेकर नगर भ्रमण कराया गया। मौके पर मुख्य अतिथि खीरु महतो ने कहा कि यज्ञ करने से वातावरण के साथ साथ मन और शरीर दोनों शुद्ध होता है। यज्ञ के दौरान भगवान मौजूद रहते हैं जिसकी जैसी भावना होती है उन्हें वैसा ही फल मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रुप से मांडू सीओ बिमल कुमार सिंह, जिप सदस्या सुनिता देवी, मुखिया पूजा कुमारी, हेमलाल महतो, मंतोष सिंह, बालेश्वर तुरी, जेपी राणा, कौशलेंद्र कुमार, विपिन शर्मा, सोनू केशरी, छोटु कुमार, दिनेश, संजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।