स्टंट करते दो नाबालिग पकड़े गए, बाइक जब्त
भुरकुंडा में दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा, जो बिना नंबर प्लेट की रेसिंग बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। तेज़ आवाज़ के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक को ज़ब्त...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा मेन रोड पर बुधवार की रात तेज़ आवाज और स्टंट से लोगों में खौफ फैलाने वाले दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया। ये दोनों बिना नंबर प्लेट की बजाज आरएस 200 रेसिंग बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। बाइक का साइलेंसर निकाला गया था। इससे तेज़ और डरावनी आवाज हो रही थी, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया और बाइक को ज़ब्त कर लिया। गुरुवार को दोनों के अभिभावकों के पहुंचने पर पुलिस ने कड़ी चेतावनी के बाद बच्चों को सुपुर्द कर दिया।
ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि, बाइक से स्टंट और तेज़ आवाज के कारण आमजन में दहशत फैल रही थी। इसके अलावा, बिना नंबर प्लेट की बाइक से छिनतई जैसे अपराध भी होते हैं, इसलिए पुलिस पहले से अलर्ट थी। बाइक को जब्त कर यातायात पुलिस के माध्यम से आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को बाइक या कार नहीं चलाने देने की अपील की है। कहा कि यह न केवल कानूनन गलत है बल्कि उनके और दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।