मंगला जुलूस में बढ़-चढ़ कर भाग लेगा महाकाल मंडली
रामगढ़ में जय श्री माहाकाल मंडली की बैठक गोलपार में हुई। एक अप्रैल को मंगला जुलूस में भाग लेने का निर्णय लिया गया। रामनवमी पर चना और शरबत वितरण के अलावा, हनुमान जी को चना गुड़ का भोग अर्पित किया...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जय श्री माहाकाल मंडली रामगढ़ की बैठक गोलपार में हुई। इस दौरान एक अप्रैल को शहर में प्रस्तावित मंगला जुलूस में बढ़-चढ़ कर शामिल होने का निर्णय लिया गया। साथ ही शहर के सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह सम्मानित किए गए। साथ ही रामनवमी के अवसर पर मंडली की ओर से चना और शरबत का वितरण करने पर सहमति बनी। इसके अलावा नवमी के दिन दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम स्थल पर ही चना गुड़ का भोग हनुमान जी को लगाया जाएगा। बाद में इसका वितरण प्रसाद के रुप में होगा। मंडली सदस्यों ने जिला प्रशासन से झंडा चौक तालाब से थाना चौक तालाब तक लाइट की व्यवस्था का आग्रह किया गया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गई। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, सुनील मालाकार, राजेश यादव, रतन कुमार, अजय सिंह, मनोज, राजेश, पवन, मुरारी, निशांत, रवि पासवान, सुजीत मिश्रा, राहुल मालाकार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।