मां अन्नपूर्णा को दी गई नम आंखों से विदाई
भुरकुंडा रिवर साईड स्थित गांधी पार्क में आयोजित तीन दिवसीय अन्नपूर्णा पूजा का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। हवन-पुर्णाहुति के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित गांधी पार्क में आयोजित तीन दिवसीय अन्नपूर्णा पूजा का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। हवन-पूर्णाहुति के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व महिलाओं ने मां अन्नपूर्णा को नम आंखों से विदाई देते हुए अगले वर्ष आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद गाजे-बाजे की अगुवाई में माता की प्रतिमा का नगर भ्रमण हुआ। इस दौरान जुलूस जिस ओर से होकर गुजरती, श्रद्धालु हाथ जोड़कर माता का अभिवादन करते नजर आए। प्रतिमा का विधिवत विसर्जन दामोदर नद में किया गया। इस अवसर पर सुष्मिता गुहा, नीलम शर्मा, नुपूर सिन्हा, जया मुखर्जी, तृप्ति सरकार, डॉली सागर, डॉली देवी, सविता देवी, कृति प्रसाद, सुनीता देवी, अनीता देवी, अनु भगत, रेखा देवी, शकुंतला देवी, माया देवी, सुनैना देवी, सपना देवी, अनीता देवी, निशा कुमारी, प्रिया, कल्पना, प्रतिमा सिन्हा, नीलम देवी, मीना देवी, सोनी देवी, लक्ष्मी सरकार, अमिता बोस, चंदना मुखर्जी, मामूनी मुखर्जी के अलावा विनय भगत, नरेंद्र सिन्हा, संजय रवि, मिथिलेश राय, विक्की नायक, अनिल विश्वकर्मा, सुदर्शन गुहा, गोपालचंद्र डे, रमेश लाल, सुजीत राम, अजय सिंह, बंटी सागर, प्रशांत सिंह, विनोद चंद्रवंशी, मनोज चौधरी, रामू यादव, नीलू, पंकज मंडल, बसंत कुशवाहा, राजकुमार, राकेश शर्मा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।