बरतुआ गांव के चरका पत्थर जंगल से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का लाश किया बरामद, क्षेत्र में खलबली
पतरातू थाना के बरतुआ गांव के चरका पत्थर जंगल में एक अज्ञात महिला की सड़ी हुई लाश बरामद की गई है। चरवाहों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी। पतरातू पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने लाश को पंचनामा...

पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू थाना अंतर्गत बरतुआ गांव के चरका पत्थर जंगल से शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने एक अज्ञात महिला की लाश बरामद किया है। जिससे क्षेत्र में खलबली मच गया है। बताया जाता है कि बरामद महिला का लाश बुरी तरह से सड़ा हुआ है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को कुछ चरवाहों ने इस जंगल में सड़े हुए लाश को देखा। इसके बाद इस बात की चर्चा जंगल की तरफ फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पतरातू पुलिस को दिया। इसके बाद पतरातू पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सक्रियता के साथ बरतुआ जंगल पहुंचे। साथ ही पंचनामा बनाने के बाद लाश को थाना ले आई है। पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि लाश सड़ा हुआ है और महिला का लाश है। लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।