सीसीएल कॉलोनियों में पानी के लिए मचा हाहाकार
भुरकुंडा कोलियरी के सीसीएल कॉलोनियों में गर्मी के चलते जल संकट विकराल हो गया है। पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति प्रभावित है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलमीनार और चापानल...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। गर्मी के आगाज के साथ ही भुरकुंडा कोलियरी के रिवर साईड स्थित सीसीएल कॉलोनियों में जल संकट गहराने लगा है। यहां सीसीएल की जलापूर्ति व्यवस्था विगत तकरीबन 15 दिनों से पूरी तरह प्रभावित है। इससे न सिर्फ सीसीएलकर्मी, अपितु रैयत-विस्थापित सहित प्रभावितों को बहुत परेशानी हो रही है। इस विपरीत परिस्थिति में पंचायत स्तर पर लगे जलमीनार और चापानल से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन यह काफी नहीं है। आलम यह है कि पौ फटते ही लोग रोजमर्रा के काम और खाने-पीने के लिए पानी की व्यवस्था में जुट जाते हैं। इस जटिल समस्या की वजह से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। सामार्थ्यवान लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं, वहीं रोज कमा कर खाने वाले कुआं, चापानल, जलमीनार, नदी और तालाब से काम चला रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सीसीएल के संबंधित विभाग को परिस्थिति की जानकारी नहीं है, इसके बावजूद महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इससे लोगों का रोष दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। यदि सीसीएल प्रबंधन ने समय रहते जलापूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया तो भीषण गर्मी में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इधर शुक्रवार को सीसीएल की कुछ कॉलोनियों में जलापूर्ति होने की सूचना है।
- सप्लाई सेंटर के कर्मी झेल रहे मानसिक पीड़ा
सीसीएल के वॉटर सप्लाई सेंटर में कार्यरत कर्मचारी भी जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मानसिक पीड़ा झेल रहे हैं। जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने से स्थानीय लोगों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को उनका उग्र व्यवहार झेलना पड़ता है। दिन भर में दर्जनों लोग सप्लाई सेंटर में आकर पानी के बावत पूछताछ करते हैं, लेकिन कर्मचारियों के पास कोई जवाब नहीं होता है। बात एक-दो दिन की नहीं, बल्कि करीब 15 दिन की है, ऐसी परिस्थिति में लोगों का बेचैन होना लाजमी है।
- ट्रांसफार्मर के कारण उत्पन्न हुई थी समस्या : एसओसी
सीसीएल बरका-सयाल के एसओसी आर बसाख ने बताया कि पतरातू वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण समस्या खड़ी हुई थी, जिसे पाट लिया गया है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगने के बाद जलापूर्ति भी शुरू हो गई है। एसओसी ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर विभाग ने तैयारी की है। फिलहाल एरिया में जलापूर्ति से संबंधित सारी व्यवस्था अपडेट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।