महिला पुलिसकर्मी से एटीएम बदलकर 33 हजार निकाले, केस दर्ज
नामकुम में एक महिला पुलिसकर्मी एटीएम से पैसे निकालने गई थी, तभी एक ठग ने उसका कार्ड बदलकर 33 हजार रुपये निकाल लिए। घटना के बाद महिला पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठग की पहचान करने के...

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक पर एटीएम से पैसा निकाल रही महिला पुलिस से एक ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर 33 हजार रुपये निकाल लिए। घटना गुरुवार को दिन 11 बजे की है। आरसीएच नामकुम में पदस्थापित पीड़ित महिला पुलिसकर्मी अनिता देवी ने बताया कि वह एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गई थी। उसी दौरान एक युवक एटीएम में घुस गया और उसने कहा कि आपने ट्रांजेक्शन कैंसल नहीं किया है कोई भी पैसा निकाल सकता है। युवक ने अनिता से तीन बार कार्ड डलवाकर कैंसल कराया और उसी दौरान कार्ड बदल लिया। अनिता कार्ड लेकर लौटने लगी थोड़ी दूर जाने पर उसके मोबाइल पर 33 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया। वह भागकर एटीएम पहुंची तबतक ठग जा चुका था। अनिता नामकुम थाना पहुंचकर घटना की जानकारी नामकुम पुलिस को दी और एटीएम बंद कराया। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ठग की पहचान की जा रही है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।