Awareness Program for Drug-Free India at DAV Public School and Don Bosco Academy डीएवी और डॉन बॉस्को स्कूल में नशा मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAwareness Program for Drug-Free India at DAV Public School and Don Bosco Academy

डीएवी और डॉन बॉस्को स्कूल में नशा मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी और डॉन बॉस्को एकेडमी मैकलुस्कीगंज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और उन्हें स्वस्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी और डॉन बॉस्को स्कूल में नशा मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी और डॉन बॉस्को एकेडमी मैकलुस्कीगंज में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी छात्रों ने एक साथ नशा न करने की शपथ ली और अपने जीवन में स्वस्थ आदतों को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने विद्यार्थियों को मेडिटेशन कराया। उन्होंने मन को स्थिर और शांत रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और विभिन्न ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया, जिससे विद्यार्थी तनावमुक्त और एकाग्रचित्त रह सकें।

ममता बहन ने कहा कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर का आधार है और नशे से दूर रहने के लिए मानसिक शांति अत्यंत आवश्यक है। प्रेरक कहानियां और स्वस्थ जीवन का संकल्प: कार्यक्रम के दूसरे भाग में बीके मंगल भाई और बीके शिव भाई ने विद्यार्थियों को प्रेरक कहानियों के माध्यम से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और भारत सरकार के नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने नशे के हानिकारक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की और विद्यार्थियों को एक उज्जवल भविष्य के लिए नशीली पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उनकी कहानियों ने विद्यार्थियों को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन ने राजयोग अभ्यास के द्वारा एकाग्रता बढ़ाने के विषय पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर स्कूलों के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार और जोशी टीडी, शिक्षकगण और ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। प्राचार्यों ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने के महत्व को समझाया और इस पहल की सराहना की। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक नशा न करने की शपथ ली और कहा कि वे कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और उन्हें एक स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। अज्ञान नींद से जागो, बचरा में कुंभकर्ण की झांकी: अज्ञान नींद से जागो के संदेश के साथ कुंभकर्ण की झांकी मंगलवार की शाम बचरा में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शित की गई। सुभाष नगर गीता पाठशाला की निमित्त ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने कहा कि अज्ञान नींद से जागो जागरूकता रथ कोयलांचल सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में व्यापक रूप से भ्रमण करेगा। इस रथ के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के उदात्त उद्देश्यों और नशे के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, जिससे अधिक से अधिक नागरिक इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरुक हो सकें और एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।