BIT Mesra s Annual Cultural Festival Beatotsav-25 Features Diverse Competitions in Literature Theatre Music and Technology प्रतिभागियों ने अभिनय कौशल से जीता दर्शकों का दिल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra s Annual Cultural Festival Beatotsav-25 Features Diverse Competitions in Literature Theatre Music and Technology

प्रतिभागियों ने अभिनय कौशल से जीता दर्शकों का दिल

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव बीटोत्सव-25 आयोजित हुआ। इस उत्सव में साहित्य, रंगमंच, संगीत और तकनीक की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतिभागियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 March 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
प्रतिभागियों ने अभिनय कौशल से जीता दर्शकों का दिल

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव बीटोत्सव-25 में शनिवार को साहित्य, रंगमंच, वेव सीरिज, संगीत, तकनीक और कला-संस्कृति आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। संस्थान के ड्रैमेटिक सोसाइटी एहसास की ओर से अभिनय प्रतियोगिता हुई। इसमें चार टीमों ने रंगमंचीय अभियन का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों का आकलन उनके अभियन, मंचीय उपस्थिति, पटकथा और भाव प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इलेक्ट्रॉपॉली प्रतियोगिात में इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे थे, जो प्रतिभागियों को सर्किट डायग्राम के अनुसार खरीदने थे। इसके बाद बेयोंड द स्क्रीन, प्रतियोगिता में टीवी शो- तारक मेहता का उल्टा का चश्मा और अमेरिकी शो- फ्रेंड्स, के बारे में प्रश्न पूछे गए। इसके दूसरे चरण में प्रतिभागियों को उन्हीं दो शो के किरदार की भूमिका निभाकर निर्णायको और दशर्कों के कुछ रोचक प्रश्नो का जवाब देना था।

फाउंडर्स फेसऑफ में 22 टीमों ने हिस्सा लिया

हिट और मिस प्रतियोगिता के पहले चरण मे सभी दलों से एक प्रतियोगी ने डॉज बॉल में हिस्सा लिया। जिसमे अंत तक टिके रहने वाले प्रतियोगियों ने अंतिम चरण मे जगह बनाई। टाइम ट्रैवलर कंसलटेंट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ऐतिहासिक सटीकता सुनिश्चित करते हुए आधुनिक समय की प्रगति के अपने ज्ञान का उपयोग कर व्यापार, अर्थव्यवस्था और सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए नवीन रणनीति को तैयार करना था। मिसमैच्ड प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने साथी की पसंद और नापसंद को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों के उत्तर का सही अनुमान लगाना था। फाउंडर्स फेसऑफ में 22 टीमों ने हिस्सा लिया और हर टीम में 2-4 लोग थे। पहले राउंड में एक बिजनेस क्विज हुआ। दूसरा राउंड रोस्ट एंड डिबेट राउंड था।

क्रेजी कैरेन क्विज समेत अन्य प्रतियोगिताएं

बीआईटी रोडीज में प्रतिभागियों की हिम्मत और मानसिक सतर्कता को परखा गया। कैंपस कैपिटलिस्ट में पहले राउंड में 25 टीमों ने एक दूसरे को टक्कर दी। दूसरे राउंड में 16 टीम को मोनोपॉली खेलना था, जो बीआईटी में स्थित जगहों पर आधारित थे। क्विल क्वेस्ट प्रतियोगिता को दो चरणों मे आयोजित किया गया जिसमें पहले चरण मे प्रतियोगियों को एक विषय दिया गया, जिसपर उन्हे एक अंग्रेजी कविता की रचना करनी थी। दूसरे चरण मे चयनित प्रतिभागियों को अपनी कविता का वाचन करना था। जूकबॉक्स में अलग-अलग शैलियों के संगीत के प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। इंडस्ट्रियल मेहम में औद्योगिक प्रबंधन और व्यावसायिक विचारों पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी। एडमेकर्स शोडाउन प्रतियोगिता में 25 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने वीडियोग्राफी कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा क्रेजी कैरेन क्विज, सर्वाइवल स्प्रिंट, ब्रीव्ड क्रिएटिविटी, स्पीड फोर्सेज, एन चेसएंट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।