BIT Mesra s Annual Cultural Festival Beatotsav-25 Highlights Live Performance by Meet Brothers मीत बदर्स की चिट्टियां कलाइयां... ने बीआईटीयंस को झुमाया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra s Annual Cultural Festival Beatotsav-25 Highlights Live Performance by Meet Brothers

मीत बदर्स की चिट्टियां कलाइयां... ने बीआईटीयंस को झुमाया

रांची में बीआईटी, मेसरा के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव बीटोत्सव-25 में मीत ब्रदर्स ने लाइव प्रस्तुति दी। उनके गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 March 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
मीत बदर्स की चिट्टियां कलाइयां... ने बीआईटीयंस को झुमाया

रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी, मेसरा के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव बीटोत्सव-25 में रविवार को मुख्य आकर्षण का केंद्र संगीत जोड़ी मीत बदर्स की लाइव प्रस्तुति रही। मनमीत सिंह और हरमीत सिंह की इस जोड़ी ने अपने सुपरहिट बॉलीबुड गीतों पर युवा दर्शकों को झुमाया। चिट्टियां कलाइयां..., बेबी डॉल मैं सोने दी..., कातिलाना..., हाई हील्स..., गल बन गई..., जैसे गीतों ने संगीतप्रेमियों का दिल जीता। मीत ब्रदर्स के गीतों का जादू संगीतप्रेमियों पर ऐसा चला कि पूरा परिसर ही संगीत की स्वरलहरियों में डूबा नजर आया। मीत बदर्स ने भी युवाओं की पसंद का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अपने गीतों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। संगीत संध्या से पहले दिन प्रतियोगिताओं का दौर चला। मिस्टर एंड मिस बीटोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया। पहले दौर में प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। आत्मविश्वास और संपूर्ण व्यक्तित्व के आधार पर 10 प्रतिभागियों को अगले दौर के लिए चुना गया। फाइनल राउंड में प्रतिभागी जोड़ियों ने निर्णायकों के प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया।

फुटलूज प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया

फुटलूज प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें उन्हें 3 मिनट में एक नृत्य प्रसतुति देनी थी। इसके बाद कौन बनेगा कलेक्टर प्रतियोगिता हुई, इसमें प्रतिभागियों को यूपीएससी परीक्षा का वास्तविक अनुभव मिला। फ्लाइट सिमुलेशन में प्रतिभागियों को एक फ्लाइट सिम्युलेटर में कदम रखने का अवसर मिला है, जहां उन्होंने एक विमान को चलाने का प्रयास किया।

बिजनेस क्राइसिस प्रतियोगिता में आर्थिक संकट, डाटा लीक और अन्य परिस्थितियां दी गईं। पिटस्टॉप परस्यूट प्रतियोगिता के पहले चरण में कार के पुर्जो की नीलामी थी। टीमों का मूल्यांकन टीम की बनाई हुई कार की दक्षता, कार के पुर्जो और वायुगतिकी के आधार पर किया गया। प्लेन क्रैश में प्रतिभागियों को दिए गए सामान को इस्तेमाल कर एक प्लेन तैयार करना था। इंजीनियर्स रोस्ट मे प्रतियोगियों के बीच रोस्ट बैटल आयोजित किया गया। शार्क टैंक में प्रतिभागियों को एक वीडियो के माध्यम से अपने बिजनेस प्लान को प्रस्तुत करना था, जिसके आधार पर चयन किया गया। फोल्क एंड फ्लैर एक पोशाक डिजाइन प्रतियोगिता थी। द एलओएल चैलेंज में प्रतियोगियों को अपनी हास्य कला से दर्शकों को दो मिनट में हंसाना था। मैच द कट में प्रतिभागियों को अधूरी तस्वीर को फोटोशॉप और एडिटिंग कौशला का उपयोग करके पूरा करना था।

इसके अलावा बीटोत्सव क्विज, कोड जॉस्ट, बाजिन्गा, जुमनजी, आस्क जीपीटी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।