BIT Mesra s Beatotsav 2025 A Cultural Extravaganza of Dance Music and Art अप्सरा आली...और कजरा रे... से मचाया धमाल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra s Beatotsav 2025 A Cultural Extravaganza of Dance Music and Art

अप्सरा आली...और कजरा रे... से मचाया धमाल

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा का सांस्कृतिक उत्सव बीटोत्सव-2025 धूमधाम से मनाया गया। प्रतियोगिताओं में नृत्य, संगीत, और अभिनय के क्षेत्र में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 21 March 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
अप्सरा आली...और कजरा रे... से मचाया धमाल

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के सांस्कृतिक उत्सव बीटोत्सव-2025 में नृत्य, संगीत, अभिनय सहित अन्य कला विधाओं में प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को दिनभर चलीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शुरुआत- द टॉलेस्ट, प्रतियोगिता से हुई। इसमें ताश के पत्तों का उपयोग करके संरचनाओं का निर्माण करना था, जिसकी ऊंचाई पर कोई प्रतिबंध नहीं था। विजेताओं का चुनाव संरचनाओं के मूल्यांकन रचनात्मकता, स्थिरता और ऊंचाई के आधार पर किया गया। बैटल ऑफ बैंड्स में म्यूजिक बैंड को उनके प्रदर्शन के तालमेल, रचनात्मकता और मौलिकता के आधार पर अंक दिए गए। वहीं, डांस सागा में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। टीम डांस-ए-होलिक ने अप्सरा आली..., और कजरा रे..., के शास्त्रीय संस्करण पर मोहक नृत्य किया, जबकि टीम थंडर ने बॉलीवुड और हॉलीवुड गीतों के जोशीले मिश्रण से मंच पर धमाल मचाया।

'हेरा फेरी फिर से' एक रोचक आयोजन

'हेरा फेरी फिर से' प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विभिन्न प्रश्नों के आधार पर स्थान का अनुमान लगाकर संकेतों को ढूंढना था। भागदौड़ और मानसिक गतिविधियों से भरपूर यह एक रोचक आयोजन था। वहीं, नटसम्राट, प्रतियोगिता, में हर कलाकार ने अपनी एकल प्रस्तुति के जरिए अभिनय का प्रदर्शन किया। स्पॉटिफाई रैप्ड, प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विभिन्न संकेत बिंदुओं और प्रश्नों के आधार पर अलग-अलग गानों के नाम पहचानने थे। जबकि, कलम-ए-ताहिर एकल कार्यक्रम था जिसके पहले राउंड में प्रतिभागियों ने पूर्व लिखित हिंदी कविता पढ़ी और दूसरे राउंड में उन्होंने दिए गए विषय पर पंक्तियां लिखी। इलेक्ट्रॉनिक्स बिंगो प्रतियोगिता मे सभी प्रतियोगियों को एक 36 तस्वीरों वाला बिंगो शीट दिया गया। इसके बाद उन्हें आयोजनकर्ता के पूछे प्रश्नों के आधार पर एक तस्वीर को काटना था, जो प्रश्न के उत्तर से संबंधित हो।

बाइटहंट के पहले चरण में रैपिड-फायर क्विज

बाइटहंट प्रतियोगिता के पहले चरण में टीमों ने रैपिड-फायर क्विज में भाग लिया। वेयर इन बीआईटी, प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरण में किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को संस्थान के किसी हिस्से की तस्वीरें दिखाई गई जिनको पहचान कर उन्हें उस स्थान को नक्शे पर दर्शाना था। हैंड एंड ब्रेन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को एक मूवी क्लिप दिखाई गई, जिसमें उन्हें मूवी का नाम और किरदार के नाम अनुमान लगाना था। दूसरे चरण में प्रतिभागी दो के टीम में शतरंज खेले जहां प्रत्येक टीम में दो खिलाड़ी थे। ब्रिज द गैप में टीम के सभी सदस्यों ने स्ट्रॉ और आइसक्रीम स्टिक से एक पुल बनाया जिसपर एक वजन रखा गया।

स्काईफॉल स्क्रैम्बल में धागे से पैराशूट का निर्माण

स्काईफॉल स्क्रैम्बल में प्रतिभागियों को प्लास्टिक कवर, कप (होल्डर के रूप में) और धागे से पैराशूट का निर्माण करना था। इसमें दो परीक्षण शामिल थे, जिनके आधार पर विजेता का चयन किया गया। लॉस्ट इन ट्रांसलेशन में प्रतिभागियों को हिंदी गीतों की अंग्रेज़ी अनुवादित पंक्तियों को पहचानना था। ए-मेज-एंड-मार्बल प्रतियोगिता मे सभी दलों के एक-एक प्रतियोगियों के बीच मुकाबला हुआ, जिनमें उन्हें जॉयस्टिक की सहायता से मार्बल को मेज तक पहुंचाना था। इसके अलावा रेस रम्बल, ताकेशीज कैसल और पनाश प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।