Bus Accident Averted in Khilari Vehicle Rolls into Pit गढ़वा से बारात लेकर खलारी आई बस गड्ढे में पलटी, खलासी घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBus Accident Averted in Khilari Vehicle Rolls into Pit

गढ़वा से बारात लेकर खलारी आई बस गड्ढे में पलटी, खलासी घायल

खलारी के डकरा कॉलोनी में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। गढ़वा से बारात लेकर आई एक बस पार्किंग के दौरान अचानक लुढ़क गई और लगभग 200 मीटर दूर गड्ढे में पलट गई। बस में केवल खलासी था, जिसे मामूली चोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 21 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
 गढ़वा से बारात लेकर खलारी आई बस गड्ढे में पलटी, खलासी घायल

खलारी, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित डकरा कॉलोनी में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। गढ़वा से बारात लेकर आई एक बस सड़क के किनारे पार्किंग के दौरान अचानक लुढ़ककर लगभग 200 मीटर दूर गड्ढे में पलट गई। घटना रविवार की भोर लगभग चार बजे की है, जब बस में केवल खलासी सो रहा था। हादसे में खलासी के हाथ में मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार, डकरा कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पीछे महेंद्र राम के घर बारात आई थी। बारातियों को उतारने के बाद बस (जेएच 01बीवाई 1613) सड़क के किनारे खड़ी थी अचानक लुढ़ककर गड्ढे में जा गिरी। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और खलासी को बाहर निकाला। सुबह हाइड्रा मशीन से बस को बाहर निकाला गया। दूसरी बस की व्यवस्था कर बारातियों को गढ़वा भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।