तुमांग में मनाया गया सरहुल पूजा,आज निकलेगा भव्य शोभायात्रा
खलारी के तुमांग में शनिवार को सरहुल पूजा धूमधाम से मनाई गई। पाहन लालदेव गंझु ने पारंपरिक तरीके से तीन मुर्गों की बलि देकर पूजा की। इसके बाद उपस्थित लोगों ने नृत्य और गीतों का आनंद लिया और तहरी प्रसाद...

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी के तुमांग में शनिवार को सरहुल पूजा हर्षोल्लास से मनाया गया। सरहुल झखरा स्थल डाली कतारी में पाहन लालदेव गंझु ने पूरे पारंपरिक तरीक़े से तीन मुर्गे की बलि देकर महतो मनोज गंझु और भुइंहर शिवनाथ भोगता के सहयोग से पूजा किया,उसके बाद पाहन ने सभी लोगों के बीच फुलखोंसी किया। उसके बाद उपस्थित लोगों ने नगाड़े की थाप पर गीत नृत्य का आनंद लिया। झखरा स्थल पर पूजा के बाद तहरी प्रसाद बनाया गया। सभी लोगों के बीच तहरी प्रसाद का वितरण किया गया। पाहन गांव के रैयतों के साथ घर- घर गए, जहां पाहन का पैर धोकर और पैरों में तेल लगाकर स्वागत किया गया। रविवार को तुमांग में भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो ढुब से बिरसा चौक होते हुए धमधमिया बी टाइप तक जाएगी। इस मौके पर रोहिणी परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, मैनेजर दीपक कुमार, केपी नायक,मुकद्दर कुमार,लहसन भोगता,अमृत भोगता,बालेसर भोगता,रिझू गंझू, रमेशर भोगता,उमेश लोहरा,लालमणि भोगता,पुसन गंझू,अनिल पासवान, जगलाल गंझू, दारा सिंह,राजेंद्र गंझू,श्रवण भोगता,मनीचरवा गंझू, सूरज लोहरा,मुरारी मेहता,जगमोहन गंझू,कलपु लोहरा,सुनील गंझू,विनोद मुंडा,अरुण गंझू, सिमलाल गंझू सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।