समर कैंप में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया
रांची में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने बताया कि खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से...

रांची। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल, गांधीनगर में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप के अंतिम दिन शनिवार को बच्चों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल और कला-संस्कृति का बेहतरीन संगम छात्रों ने शोकेस किया। प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने कहा कि स्वतंत्र और तनावमुक्त वातावरण में विभिन्न प्रकार के खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में जीवन कौशल का विकास होता है। साथ ही साथ बच्चों में राष्ट्रीयता, सामाजिकता, पर्यावरण, मानवता, मातापिता आदि बड़ों के प्रति सम्मान आदि के भाव भी विकसित होता है। उइस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। खेल प्रशिक्षक गोविंद झा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का विषय नहीं, बल्कि इसके माध्यम से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ बच्चों में नैतिकता के गुण भी विकसित किए जाते हैं।
कैंप को सफल बनाने में कौशल कुमार, स्वाति शिप्रा, लक्ष्मी कुमारी, श्रुति देशमुख, नमिता सिंह, प्रेरणा चंद्रा ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।