डॉ आनंद का एमएस विश्वविद्यालय बड़ोदा में होगा व्याख्यान
रांची विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद कुमार ठाकुर को मदन मोहन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, बड़ोदा द्वारा आमंत्रित किया गया है। वे उच्च शिक्षा में लीडरशिप, गवर्नेंस और...

रांची, विशेष संवाददाता। मदन मोहन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदा, गुजरात ने रांची विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद कुमार ठाकुर, को संसाधन सेवी के रूप में आमंत्रित किया है। डॉ ठाकुर उच्च शिक्षा में लीडरशिप, गवर्नेंस और मैनेजमेंट पर गुरुवार को व्याख्यान देंगे। डॉ आनंद देश के विभिन्न संस्थानों से आए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं व टेक्नोक्रैट को नई शिक्षा नीति-2020 के मिशन और दृष्टिकोण के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थान में लीडरशिप गवर्नेंस और मैनेजमेंट की व्यवस्था, कार्यप्रणाली, चुनौती और समाधान के उपायों से रूबरू कराएंगे। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारों, उच्च शिक्षण संस्थानो व मानव संसाधन के बीच बेहतर संतुलन का प्लान भी प्रस्तुत करेंगे। सिलेबस निर्माण में इंस्ट्रक्शन डिजाइन मॉडल व विद्यार्थियों की विविधता पर भी अपने विचार साझा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।