Electrician Daniel Gudiya Dies from Electric Shock Family Struggles for Compensation करंट से मौत के तीन साल बाद भी मुआवजा को तरस रहा परिवार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElectrician Daniel Gudiya Dies from Electric Shock Family Struggles for Compensation

करंट से मौत के तीन साल बाद भी मुआवजा को तरस रहा परिवार

तोरपा के हुसीर गांव में दानियल गुड़िया की तीन साल पहले बिजली के करंट लगने से मौत हो गई थी। वह एक बिजली मिस्त्री था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। उसकी पत्नी जीरेन गुड़िया मुआवजे के लिए विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
करंट से मौत के तीन साल बाद भी मुआवजा को तरस रहा परिवार

तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के हुसीर गांव निवासी दानियल गुड़िया की तीन वर्ष पूर्व बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। दानियल पेशे से बिजली मिस्त्री था और विद्युत विभाग के लिए भी काम करता था। एक दिन लाइन ठीक करते समय करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उस पर ही थी। अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है, जिससे पत्नी जीरेन गुड़िया काफी मुश्किल हालात में बच्चों की परवरिश कर रही है। जीरेन पिछले तीन वर्षों से मुआवजे के लिए विभाग के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई सहायता नहीं मिली है। गांव के मुखिया प्रदीप गुड़िया ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विभाग को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराए जा चुके हैं, फिर भी मुआवजा नहीं मिला। ग्रामसभा ने मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वहीं, झारखंड राज्य किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।