Evaluation of Annual Secondary and Intermediate Exams 2025 Begins in Jharkhand माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का आज से 60 केंद्रों पर मूल्यांकन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsEvaluation of Annual Secondary and Intermediate Exams 2025 Begins in Jharkhand

माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का आज से 60 केंद्रों पर मूल्यांकन

झारखंड में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए 60 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का आज से 60 केंद्रों पर मूल्यांकन

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का शनिवार से मूल्यांकन प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए 60 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य के निष्पादन को लेकर शुक्रवार को झारखंड अधिविद्य परिषद् की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मूल्यांकन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी मूल्यांकन केंद्रों के निदेशक व अन्य शामिल थे।

सीसीटीवी की निगरानी में होगा मूल्यांकन

मूल्यांकन कार्य के निष्पादन को लेकर आयोजित कार्यशाला में स्पष्ट हिदायत दी गयी है कि मूल्यांकन का कार्य पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में किया जाएगा। इसके लिए मूल्यांकन केन्द्र में सीसीटीवी का परिचालन सुनिश्चित किया जाय। परीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के पूर्व अपने स्तर से नियुक्ति पत्र की समीक्षा कर ली जाए कि उसमें किसी ऐसे शिक्षक का नाम तो नहीं है, जिनकी नियुक्ति उक्त विषय में नहीं है या प्रयोगशाला सहायक/अनुदेशक नहीं है। जो अर्हता पूर्ण नहीं करते हैं या काली सूची में हैं या सेवानिवृत/मृत/बर्खास्त/निलम्बित हैं या कोई ऐसे मामले, जिन पर विभागीय कार्यवाही चल रही हो या अन्य मामले जिसमें शिक्षक को परीक्षक नहीं बनाया जा सकता है।✓ यदि उपरोक्त मामले पकड़ में आते हैं तो उक्त शिक्षक का नियुक्ति पत्र अपने पास सुरक्षित रखते हुए परिषद को अविलम्ब सूचित किया जाए। मूल्यांकन केन्द्र में उत्तरपुस्तिकाओं के संधारण के लिए एक सुरक्षित कक्ष होगा, जो सीलबन्द कर रखा जायेगा। हर दिन मूल्यांकन प्रारम्भ होने के पूर्व केन्द्र निदेशक एवं समन्वयक की उपस्थिति में कक्ष को खोला एवं सीलबन्द किया जायेगा।

मूल्यांकन केंद्र में मोबाइल वर्जित

मूल्यांकन कार्य पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक किया जा सकेगा। केन्द्र में किसी भी बाहरी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा। केन्द्र निदेशक को छोड़कर मूल्यांकन केन्द्र में किसी भी परीक्षक या कर्मी को मोबाइल फोन का उपयोग करना वर्जित होगा। उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थी द्वारा जिस पृष्ठ पर अंतिम उत्तर की समाप्ति की गई है, उस पृष्ठ में परीक्षक अपना हस्ताक्षर कर मुहर लगायेंगे तथा शेष सादे बचे पृष्ठों को क्रॉस कर दिया जाए, ताकि बाद में किसी प्रश्न का उत्तर लिखे जाने की कोई सम्भावना न रहे। प्रतिदिन 40 की संख्या में मूल्यांकन करना आवश्यक होगा। यदि छात्र द्वारा उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर रौल कोड, रौल नं आदि रिक्त छोड़ दिया गया है या गलत भरे गए हैं, वैसी स्थिति में उक्त उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कराकर परिषद कार्यालय को सीलबंद उपलब्ध करा दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।