साल्हन पतरा जंगल में लगी आग, ढाई एकड़ में लगी सरसों की फसल जली
शुक्रवार की सुबह अनगड़ा के साल्हन पतरा जंगल में आग लग गई, जिससे बड़ी संख्या में पौधे झुलस गए और प्रकाश चौधरी के खेत में लगी सरसों की फसल नष्ट हो गई। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की और बसंत चौधरी ने...

अनगड़ा। प्रतिनिधि साल्हन पतरा जंगल में शुक्रवार की सुबह आगलगी से बड़ी संख्या में पौधे झुलस गए। साथ ही पतरा के किनारे साल्हन निवासी प्रकाश चौधरी के ढाई एकड़ खेत में लगी सरसों की फसल जलकर नष्ट हो गई। इधर, जैसे ही गांव के लोगों को पतरा जंगल में आग लगने की सूचना मिली सभी आग बुझाने पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझानेवालों का नेतृत्व कर रहे बसंत चौधरी ने बताया कि शरारती तत्वों ने साल्हन पतरा जंगल में आग लगा दी थी। आग तेजी से फैल रही थी। बसंत चौधरी ने सरकार से प्रकाश चौधरी के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। आग बुझानेवालों में लखीराम महतो, आनंद महतो, अमर महतो, निखिल महतो, प्रकाश महतो, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, इन्द्रनाथ महतो, सुरेश महतो और अमित महतो आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।