कर्रा के लौयंकेल मंडा मंदिर में लोटन सेवा पूजा संपन्न
कर्रा प्रखंड के सदर पंचायत स्थित लौयंकेल मंडा में लोटन सेवा पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। पंडित पवन दास गोस्वामी ने विधि-विधान से पूजा कराई। भक्तों ने स्नान कर मंदिर पहुंचे और परिक्रमा की। पूजा के बाद...

कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सदर पंचायत स्थित लौयंकेल मंडा में शुक्रवार को लोटन सेवा पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर पाट भगवान की पूजा-अर्चना की गई। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पंडित पवन दास गोस्वामी ने विधि-विधान से भोक्ताओं को मंदिर परिसर में पूजा कराई। भोक्ता लौयंकेल तालाब में स्नान कर मंदिर पहुंचे और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच मंदिर की तीन बार लेटकर परिक्रमा की। पूजा के उपरांत भोक्ताओं ने निर्जला उपवास तोड़कर फलहारी, गुड़ शर्बत ग्रहण किया। लोटन सेवा के बाद भक्तों को द्वारिका प्रसाद, सौर्य राज बड़ाईक, प्रदीप गोस्वामी, अमित साव, महेश्वरी देवी, शंकर महतो, लखन नायक द्वारा सत्तू, गुड़, केला, तरबूज, भीगा चना दाल और तौलिया वितरित किया गया। शनिवार को सभी भोक्ता 24 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे। झूलन कार्यक्रम के बाद भगवान शिव शंकर के समक्ष माता देखने के साथ पूजा का समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।