शहर में महावीरी पताका उतारे जाने पर अनुष्ठान 12 को
रांची में भगवान श्रीराम की छट्ठी पर 12 अप्रैल को सभी हनुमान मंदिरों और अखाड़ों में महावीरी पताका श्रद्धाभाव से उतारी जाएगी। इस अवसर पर पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम...

रांची, वरीय संवाददाता। भगवान श्रीराम की छट्ठी पर 12 अप्रैल को सभी हनुमान मंदिर एवं अखाड़ा में लगे महावीरी पताका को श्रद्धाभाव के साथ उतारा जाएगा। इस मौके पर कई अनुष्ठान होंगे। पूजा-अर्चना के बाद आरती होगी। पताकाओं को उतारने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम महावीर चौक पर प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में होगा। कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामनवमी शृंगार समिति की ओर से किया जाएगा। श्री महावीर मंडल के पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद और सह मंत्री संतोष गुप्ता ने सभी अखाड़ाधारियों से परम्परा का निर्वहन करते हुए अखाड़ा एवं शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित किए गए महावीरी पताका को उतार लेने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।