खलारी में एचडीएफसी बैंक शाखा का उद्घाटन
खलारी में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। जोनल हेड अभिषेक कुमार ने बताया कि इस शाखा से स्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधाओं में आसानी होगी, और यह...

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि नई शाखा से स्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधाओं में आसानी होगी। महाप्रबंधक ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। बैंक के कलेक्टर हेड धर्मेंद्र कुमार और शाखा प्रबंधक अरविंद प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बैंक से ग्राहकों को सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।