High Court Orders Regularization of Lower Division Clerk Appointment Sets Deadline कार्मिक और विधि सचिव कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Court Orders Regularization of Lower Division Clerk Appointment Sets Deadline

कार्मिक और विधि सचिव कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए

रांची में हाईकोर्ट ने लोअर डिवीजन क्लर्क की नियुक्ति के नियमितीकरण से संबंधित अवमानना मामले में कार्मिक सचिव को 8 सप्ताह का समय दिया। कोर्ट ने 10 जून तक आदेश का पालन करने और शपथपत्र दाखिल करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 12 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
कार्मिक और विधि सचिव कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए

रांची। विशेष संवाददाता लोअर डिवीजन क्लर्क की नियुक्ति के नियमितीकरण से संबंधित अवमानना के मामले में कार्मिक और विधि सचिव हाईकोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। कार्मिक सचिव ने कोर्ट के 4 अप्रैल 2024 के आदेश का पालन करने के लिए कोर्ट से आठ सप्ताह का समय मांगा। कोर्ट ने समय प्रदान करते हुए 10 जून तक आदेश का पालन कर शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 13 जून को होगी। कोर्ट ने कहा कि यदि आदेश का पालन नहीं हुआ तो दोनों अधिकारियों को 13 जून को भी अदालत में हाजिर होना होगा।

कोर्ट ने प्रार्थी की नियुक्ति को नियमित करने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ सरकार की ओर से अपील (एलपीए) दाखिल की गई थी, लेकिन मामले में एकल पीठ के आदेश पर रोक को कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था। प्रार्थी की नियुक्ति वर्ष 2004 में एडवोकेट जनरल कार्यालय के क्लर्क के रूप में हुई थी। प्रार्थी सुनील कुमार ने अवमानना याचिका दायर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।