शिक्षक संघ ने डीपीओ से की भेंट, 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा
शिक्षक संघ ने डीपीओ से की भेंट, 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा शिक्षक संघ ने डीपीओ से की भेंट, 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा

शिक्षक संघ ने डीपीओ से की भेंट, 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नियोजित, विशिष्ट एवं बीपीएससी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीपीओ (स्थापना) आनंद शंकर से मिला। जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि डीपीओ को 20 सूत्री मांग पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग, सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण व अंतर राशि भुगतान, बकाया वेतन भुगतान, प्राण नंबर , ईपीएफ का लाभ, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, आवास भत्ता व अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर सुनीता कुमारी, सुनील कुमार, मनोज कुमार, शशिकांत वर्मा, दयानंद कुमार, मुकेश कुमार, सूरज चौहान आदि मौजूद थे। डीपीओ ने बताया कि शिक्षक संघ की मांगों पर विचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।