Hilsa Municipal Council Meeting Development Strategy with 15 Lakh Per Ward for Water Roads and Parks हिलसा नगर परिषद की बैठक में बनी विकास की रणनीति, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHilsa Municipal Council Meeting Development Strategy with 15 Lakh Per Ward for Water Roads and Parks

हिलसा नगर परिषद की बैठक में बनी विकास की रणनीति

हिलसा नगर परिषद की बैठक में बनी विकास की रणनीति हिलसा नगर परिषद की बैठक में बनी विकास की रणनीति

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 12 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा नगर परिषद की बैठक में बनी विकास की रणनीति

हिलसा नगर परिषद की बैठक में बनी विकास की रणनीति हर वार्ड 15-15 लाख से कराया जाएगा काम, गाड़े जाएंगे चापाकल पानी, रोशनी, सड़क और पार्क को लेकर लिए गए अहम फैसले फोटो: 12हिलसा01 : हिलसा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में हुई बोर्ड की बैठक में शहर के चहुंमुखी विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया भी मौजूद रहे। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में दो-दो चापाकल लगाने, पेयजल व्यवस्था मजबूत करने और हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सभी वार्ड पार्षदों से सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। हर वार्ड में 15 लाख की योजनाओं का टेंडर प्रकाशित करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। विकास के मामले में सभी वार्डों को बराबर हक मिलेगा। इसके अलावा, सभी वार्डों में जरूरत के मुताबिक नाला के स्लैब निर्माण, पार्क और जिम के लिए स्थान चिन्हित करने तथा लंबित योजनाओं के शीघ्र निष्पादन पर भी सहमति बनी। जो संवेदक समय पर योजनाएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं, उनपर कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि हिलसा नगर परिषद ने बीते वर्षों में तेज गति से बदलाव देखा है। मुख्यमंत्री के सहयोग से पश्चिमी बाईपास के साथ-साथ पूर्वी बाईपास का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। उन्होंने सड़क, नाला, पार्क, सफाई और लाइटिंग व्यवस्था को और बेहतर करने पर जोर दिया। मौके पर उप-मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, अलबेला प्रसाद, पिंटू यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।