रैली निकाल बच्चों को स्कूल भेजने को किया प्रेरित
Bahraich News - नानपारा/विशेश्वरगंज, संवाददाता। बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए बच्चों की तरफ से

नानपारा/विशेश्वरगंज, संवाददाता। बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए बच्चों की तरफ से स्कूल चलो रैली निकाली जा रही है। शनिवार को नानपारा व विशेश्वरगंज के बच्चों ने रैली निकालकर बच्चों के अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। ब्लॉक संसाधन केंद्र, प्राथमिक विद्यालय नानपारा देहात पहुंचकर कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया बच्चों को कक्षा 9 में दाखिला लेने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर केहर पटेल, दिनेश कुमार, सत्यदर्शी सिंह, अरविंद कुमार, बृजेश कुमार मौर्य, शिवकुमार, राहुल जायसवाल, संजीव मोहन श्रीवास्तव आदि रहे।
विशेश्वरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हंसराम पुरवा के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकली। भाजपा जिला प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर बच्चा पढ़े हर बच्चा बढ़े आदि नारे लगाते हुए चौखड़िया, पाठक पुरवा, सुबेदार पुरवा, हंसराम पुरवा गांव का भ्रमण किया। प्रधानाध्यापिका सरिता देवी मिश्रा, शशांक शुक्ला, बुधराम, संतोष कुमारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।