International Research Conference Concludes at Marwari College Ranchi विश्व भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा: प्रो अभिराज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInternational Research Conference Concludes at Marwari College Ranchi

विश्व भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा: प्रो अभिराज

रांची के मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का समापन हुआ। सम्मेलन में 64 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो अभिराज राजेंद्र मिश्र ने कहा कि भारत 21वीं सदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
विश्व भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा: प्रो अभिराज

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि रूप में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो अभिराज राजेंद्र मिश्र उपस्थित थे। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने की। सम्मेलन में 64 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिपमें सामाजिक विज्ञान के 12, संस्कृत व हिंदी के 21 और जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के 31 शोध पत्र शामिल थे। पद्मश्री प्रो अभिराज राजेंद्र मिश्र ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। भारत की ज्ञान प्रणाली और उसके क्रियान्वयन से यह बात पूर्णत: स्पष्ट हो गई है कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हुए पुन: विश्वगुरु पद को अलंकृत करेगा। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पारंपरिक भारतीय ज्ञान परंपरा आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्रतिभागियों के लिए अनुभव व प्रेरणा पुंज रहा। सम्मेलन की सचिव डॉ बसंती रेणु हेंब्रम ने पूरे आयोजन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सम्मेलन में सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत डॉ ज्योति प्रकाश, संस्कृत और हिंदी के अंतर्गत डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी और जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के अंतर्गत वृंदावन महतो व विनोद कुमार ने सत्रों की अध्यक्षता की। डॉ सीमा चौधरी, डॉ सरिता मेहता, डॉ अवध बिहारी महतो, डॉ लता कुमारी और जुरा होरो ने रैपोटियर की भूमिका निभाई। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में आयोजन सचिव डॉ राहुल कुमार, संयुक्त सचिव डॉ निवेदिता पॉल, डॉ खातिर हेंब्रम, रोनाल्ड पंकज खलखो, डॉ सुनीति नायक, डॉ उमेश कुमार, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ अमित कुमार, डॉ. अनुभूति श्रीवास्तव, डॉ राजू माझी, डॉ जितेश पासवान, डॉ कनक रागनी व अन्य शिक्षकों के अलावा शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।