Jamiat-ul-Mumineen Elections in Ranchi Voting and Counting Schedule Announced जमीअतुल मोमेनीन का चुनाव आज, सुबह नौ बजे से मतदान, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJamiat-ul-Mumineen Elections in Ranchi Voting and Counting Schedule Announced

जमीअतुल मोमेनीन का चुनाव आज, सुबह नौ बजे से मतदान

रांची में जमीअतुल मोमेनीन का चुनाव रविवार को होगा। वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे खत्म होगी। मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी। अध्यक्ष पद के लिए मो मजीद अंसारी और मो जबीउल्लाह के बीच मुकाबला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
जमीअतुल मोमेनीन का चुनाव आज, सुबह नौ बजे से मतदान

रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी का चुनाव रविवार को होगा। डोरंडा परासटोली ईदगाह मोमिन हॉल में सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू होगी। शाम पांच बजे वोटिंग खत्म होने के बाद छह बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। देर रात विजेताओं की घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने बताया कि मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए पहली बार चुनाव हो रहा है। अध्यक्ष पद पर मो मजीद अंसारी और मो जबीउल्लाह के बीच मुकाबला होगा। वहीं, सचिव के पद के लिए नूर आलम और मो शमीम चुनाव मैदान में खड़े हैं।

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अतिकुर्रहमान व मो रिजवीन और अरशद जिया व सरताब आलम के बीच कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला होगा। फिरोज अख्तर बब्लू निर्विरोध ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर जीत चुके हैं। मुख्य चुनाव संयोजक ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर मतदान केंद्र में आकर वोट करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और किसी तरह की शंका होने पर वे चुनाव कमेटी से सीधे संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।