Jharkhand Bar Association Urges Supply of All Alcohol Brands to Meet Customer Demand झारखंड बार एंड रेस्टूरेंट एसोसिएशन ने शराब की आपूर्ति की कमी पर जताई चिंता, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Bar Association Urges Supply of All Alcohol Brands to Meet Customer Demand

झारखंड बार एंड रेस्टूरेंट एसोसिएशन ने शराब की आपूर्ति की कमी पर जताई चिंता

झारखंड बार एंड रेस्टूरेंट एसोसिएशन ने उत्पाद आयुक्त को पत्र लिखकर सभी ब्रांड की शराब की शीघ्र उपलब्धता की मांग की है। एसोसिएशन ने कोटा प्रणाली को खत्म करने का आग्रह किया है, क्योंकि बार संचालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड बार एंड रेस्टूरेंट एसोसिएशन ने शराब की आपूर्ति की कमी पर जताई चिंता

रांची, संवाददाता। झारखंड बार एंड रेस्टूरेंट एसोसिएशन ने उत्पाद आयुक्त को पत्र लिखकर ग्राहकों की मांग के अनुरूप सभी ब्रांड के शराब जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही एसोसिएशन ने कोटा प्रणाली को खत्म करने पर विचार का आग्रह किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन कुमार द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिले बार संचालकों को कभी भी निबंधित शराब दुकानों से उठाव के अनुरूप किसी भी ब्रांड शराब उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं, कहा कि ग्राहकों की मांग के अनुसार बार में शराब उपलब्ध न होने के कारण ग्राहक अन्य जगहों पर जा रहे हैं, जिससे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही संचालकों को निर्धारित कोटा भी समय पर नहीं मिल रहा है और अनुबंधित आपूर्तिकर्ताओं से खरीदी नहीं होने पर उत्पाद विभाग द्वारा चालान किया जा रहा है, जो अनुचित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।