सीजीएल केस के मास्टरमाइंड समेत दो को भेजा गया जेल
रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के झांसे में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस गिरोह ने छात्रों से पैसे लेकर धोखाधड़ी की। गोरखपुर से दो मुख्य आरोपी...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने के मास्टरमाइंड को सीआईडी एसआईटी टीम गुरुवार को लेकर रांची पहुंची। जिसके बाद अपराध अनुसंधान विभाग थाना ने केस में आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पेपर में कथित धोखाधड़ी एवं परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगा है। अनुसंधान के क्रम में इस गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनमें बिहार के गोपालगंज के संदीप त्रिपाठी उर्फ शशि भूषण दीक्षित और विवेक रंजन शामिल हैं। अभी तक प्रत्यक्ष एवं भौतिक रूप से परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। कांड में अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है। इस केस में पूर्व में भी आईआरबी जवान समेत आठ को जेल भेजा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।