Jharkhand CID Team Arrests Mastermind Behind JSSC CGL Exam Paper Fraud सीजीएल केस के मास्टरमाइंड समेत दो को भेजा गया जेल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand CID Team Arrests Mastermind Behind JSSC CGL Exam Paper Fraud

सीजीएल केस के मास्टरमाइंड समेत दो को भेजा गया जेल

रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के झांसे में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस गिरोह ने छात्रों से पैसे लेकर धोखाधड़ी की। गोरखपुर से दो मुख्य आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 27 March 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
सीजीएल केस के मास्टरमाइंड समेत दो को भेजा गया जेल

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने के मास्टरमाइंड को सीआईडी एसआईटी टीम गुरुवार को लेकर रांची पहुंची। जिसके बाद अपराध अनुसंधान विभाग थाना ने केस में आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पेपर में कथित धोखाधड़ी एवं परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगा है। अनुसंधान के क्रम में इस गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनमें बिहार के गोपालगंज के संदीप त्रिपाठी उर्फ शशि भूषण दीक्षित और विवेक रंजन शामिल हैं। अभी तक प्रत्यक्ष एवं भौतिक रूप से परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। कांड में अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है। इस केस में पूर्व में भी आईआरबी जवान समेत आठ को जेल भेजा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।