सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों का 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2023 में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत की थी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 10वीं में 66.34% और 12वीं में 61.85% सफलता दर रही।...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए वर्ष 2023 में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ पूरे राज्य भर में किया था। मुख्यमंत्री का यह प्रयास रंग ला रहा है। पहली बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आया है। इसमें मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने अलग-अलग संकायों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं में 26 छात्र-छात्राओं ने और 12वीं के तीनों संकाय में 22 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई की मान्यता प्राप्त होने के बाद 80 विद्यालयों में 64 विद्यालय के छात्र-छात्राएं पहली बार सीबीएसई की 10वीं और 12वीं 2025 की बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। 10वीं में 5445 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 5380 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए और 3569 बच्चे सफल हुए। सफलता का प्रतिशत 66.34 प्रतिशत रहा। वहीं, 12वीं में विज्ञान संकाय में 2354 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 2312 बच्चे सम्मिलित हुए और 1430 बच्चे सफल रहे। सफलता का प्रतिशत 61.85 प्रतिशत रहा। 12वीं में आर्टस संकाय में 3368 बच्चे रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 3241 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 2373 बच्चे सफल हुए। सफलता का प्रतिशत 73.22 प्रतिशत रहा। 12वीं वाणिज्य संकाय में 785 बच्चों रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 730 बच्चें परीक्षा में सम्मिलित हुए और 563 बच्चे सफल हुए। सफलता का प्रतिशत 73.12 प्रतिशत रहा। 12वीं में 22 बच्चों को 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त हुए। सभी संकाय में रहा बेहतर प्रदर्शन 10वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल मेदिनीनगर के शिवलाल मेहता ने 96.6 प्रतिशत और 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट विद्यालय दुमका की सुभाश्री वर्मा 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं, 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय बोकारो के अभय कुमार ने 95.4 प्रतिशत, बोकारो के ही अभिनव गुप्ता ने 95.4 प्रतिशत, लातेहार के अन्वेषा सिंह ने 95 प्रतिशत, जिला स्कूल मेदिनीनगर के स्वर्णा राज ने 94.4 प्रतिशत, जिला स्कूल मेदिनीनगर के प्रशंसा कुमार दुबे ने 93.6 प्रतिशत, बालिका उत्कृष्ट विद्यालय नावाडीह की खुशी कुमारी ने 93 प्रतिशत और उत्कृष्ट विद्यालय देवघर के अभिषेक कुमार दत्ता ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय दुमका की सुभाश्री वर्मा ने आर्ट्स संकाय में 96.4 प्रतिशत, मेदिनीनगर पलामू के ऋषि राज आनंद ने साइंस संकाय में 96.2 प्रतिशत, जेसी बोस गिरिडीह के तीन छात्राओं श्रेया पांडे, लक्ष्मी कुमारी और प्रज्ञा कुमारी ने कला संकाय में क्रमशः 94.4, 94.6 और 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं, कॉमर्स संकाय में हजारीबाग और बरियातू रांची की डॉली कुमारी व सृष्टि देवघरिया को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।