Jharkhand University Staff Problems Abua Adhikar Manch Demands Fair Wages कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए कुलसचिव से मिला मंच, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand University Staff Problems Abua Adhikar Manch Demands Fair Wages

कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए कुलसचिव से मिला मंच

रांची में, अबुआ अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कुलसचिव से मिला। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए कुलसचिव से मिला मंच

रांची, वरीय संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में गुरुवार को झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय एवं तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की समस्या को लेकर कुलसचिव से मिला। अभिषेक शुक्ला ने कहा के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को जब से आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से नियुक्त कराया गया है, तब से अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। नियुक्त कर्मियों का मानदेय राज्य सरकार द्वारा तय किए गए डेली वेजेस से भी कम है। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को मासिक वेतन के रूप में मात्र 8000 एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को 16300 प्रतिमाह दिया जा रहा है, जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी के आने से पहले 12000 एवं 26000 रुपए मासिक भुगतान किया जाता था। कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। मंच के सदस्यों ने कुलसचिव से कहा कि 15 दिनों के अंतराल में इन कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में विशाल कुमार यादव, अनुज कुमार, सुमित कुमार, सनिग्ध कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।