पूर्व डिप्टी कमांडेंट ने केंद्रीय विद्यालय के पुनः खुलने पर जाहिर की खुशी
एनके एरिया के पूर्व डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी ने केंद्रीय विद्यालय डकरा के पुनः खुलने पर खुशी जाहिर की। उनका तबादला मुंबई हो गया है, लेकिन उन्होंने स्कूल के पुनः खुलने के लिए सीएमडी और मंत्रालय...

खलारी, प्रतिनिधि। एनके एरिया केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पूर्व डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी ने केंद्रीय विद्यालय डकरा के पुनः खुलने पर खुशी जाहिर की है। उनका तबादला मुंबई हो गया है। उन्होंने मुंबई से फोन कर खास हिन्दुस्तान के साथ बात कर सेंट्रल स्कूल खुलने पर अपनी खुशी का इजहार की है। उन्होंने बताया कि स्कूल दोबारा खोलने के लिए उन्होंने सीएमडी और मिनिस्ट्री लेवल तक काफी प्रयास किया था। उन्होंने सीसीएल मुख्यालय, सीआईएसएफ मुख्यालय और मिनिस्ट्री स्तर सहित अन्य जरूरी जगहों पर केंद्रीय विद्यालय डकरा के दोबारा खोलने संबंधित जरूरतों और जरूरी तथ्यों को रखते हुए बातचीत और लिखित पत्राचार करते हुए अन्य तरीकों से भी स्कूल खुलने का प्रयास और मांग की थी। उनका सपना था कि एनके क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय दोबारा खुले और सीआईएसएफ और सीसीएल कर्मियों के बच्चों सहित कोयलांचल क्षेत्र के बच्चों को बहुत ही कम खर्च में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। आज उनके यहां से जाने के बाद भी स्कूल खुलने से वे काफी खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने यहां के इस कार्य की सफलता के लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों और यहां के बच्चों के लिए खुशी जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने यहां के ग्रामीण और कर्मचारियों से केंद्रीय विद्यालय डकरा को खुलने , सुचारू रूप से चलने और कभी बंद नहीं होने देने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।