Lack of Sports Facilities in Khalari-Piparwar Hinders Youth Talent Development खलारी- कोयलांचल में समुचित सुविधा के अभाव दम तोड़ रही है खेल प्रतिभाएं , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLack of Sports Facilities in Khalari-Piparwar Hinders Youth Talent Development

खलारी- कोयलांचल में समुचित सुविधा के अभाव दम तोड़ रही है खेल प्रतिभाएं

खलारी प्रखंड में खिलाड़ियों को उचित खेल सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिससे बच्चों और युवाओं की खेल प्रतिभा दम तोड़ रही है। राज्य सरकार की ओर से कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं है, जिससे खिलाड़ियों को उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
खलारी- कोयलांचल में समुचित सुविधा के अभाव दम तोड़ रही है खेल प्रतिभाएं

खलारी-पिपरवार हिन्दुस्तान टीम। खलारी प्रखंड में खिलाड़ियों को समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चे और युवाओं के अंदर छिपी खेल प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं। खलारी प्रखंड में किसी भी खेल के लिए कोई सरकारी या गैर सरकारी प्रशिक्षण संस्थान नहीं है, जिसके कारण खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। खलारी प्रखंड में राज्य सरकार की ओर से नहीं बना एक भी खेल मैदान: झारखंड राज्य की राजधानी रांची से सेट खलारी प्रखंड में राज्य सरकार की ओर से एक भी खेल मैदान तैयार नहीं किया गया है। खलारी प्रखंड में एसीसी कंपनी की ओर से एक मैदान तैयार किया गया है, सीसीएल प्रबंधन की ओर से खलारी में एक नेहरू स्टेडियम, डकरा में एक स्टेडियम, पिपरवार में एक स्टेडियम और एक खेल मैदान बनाया गया है।

खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में कोई सरकारी प्रशिक्षण केंद्र नहीं बना: खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार या केंद्र सरकार की तरफ से कोई भी प्रशिक्षण केंद्र नहीं बनाया गया है। निजी तौर मैक्लुस्कीगंज में शेखर बोस के द्वारा एक बॉलीबाल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया था, जो अब बंद हो चुका है। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के डकरा और पिपरवार में आरसीए क्रिकेट एकाडेमी निजी तौर पर एक क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है, जहां क्रिकेट खेलने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। खलारी प्रखंड के राय में निजी तौर पर गणेश सपोर्टिंग क्लब खोला गया है, जहां बच्चों को फुटबॉल और एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाता है। पिपरवार में क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए नेट लगवाया गया है।

खलारी प्रखंड में 15 फुटबॉल टीम का गठन किया गया: झारखंड सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तरीय और प्रखंड स्तरीय 15 फुटबॉल टीम का गठन किया गया है।

कोट----

खलारी-पिपरवार कोयलांचल में खेल और एथलेटिक्स के लिए प्रशिक्षण केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाकों और कोयलांचल इलाकों के खिलाड़ियों की प्रतिभा दम तोड़ रही है, खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने से वे सही उंचाई तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

- रौशन गोस्वामी, क्रिकेट खिलाड़ी।

खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में फुटबॉल, क्रिकेट, हाकी, वॉलीबॉल समेत अन्य तरह के खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित नहीं कर पा रहे हैं। खलारी प्रखंड के बच्चों को सही प्रशिक्षण मिले तो खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

- गणेश महतो, संचालक गणेश सपोर्टिंग क्लब।

झारखंड सरकार के तरफ से खलारी प्रखंड में सिद्धू-कान्हू युवा खेल के 15 टीम का गठन किया गया है, जिसमें 14 टीम पंचायत स्तरीय टीम तैयार किया गया है और 1 प्रखंड स्तरीय टीम तैयार किया गया है। इन टीमों का रजिस्ट्रेशन कराकर टीम के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के नाम से बैंक खाता खुलवाया जा रहा है, जिसमें टीम के लिए पैसा भेजे जाने की सरकार की योजना है।

-अशीत कुमार, पंचायती राज कोर्डिनेटर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।