रातू में मूली लाने घर से निकली नाबालिग लापता, केस दर्ज
रातू के झिरी विवेकानंद कॉलोनी में 13 वर्षीय अंकिता सिंह शनिवार सुबह 10:15 बजे लापता हो गई। उसके पिता दिलीप कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। अंकिता घर के पास की दुकान से सामान लेने गई थी और वापस...

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झिरी विवेकानंद कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार सिंह की पुत्री 13 वर्षीय अंकिता सिंह शनिवार की सुबह 10:15 बजे से लापता है। इस संबंध में अंकिता के पिता दिलीप सिंह ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अंकिता को खोजने की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अंकिता सुबह सवा 10 बजे घर के बगलवाली गली में स्थित एक दुकान से मूली, भूना चावल लेने के लिए निकली थी, जब 20 मिनट तक घर नहीं आई तब परिजन उसे खोजने निकले। राशन दुकान पर जाकर अंकिता के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि अंकिता मूली लेने नहीं आई थी।
इसके बाद सभी घरवाले मुहल्ले के लोगों के साथ मिलकर उसे खोजने लगे। रातू पुलिस भी अंकिता को खोजने के लिए क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। पिता ने जताई अपहरण की आशंका अंकिता के पिता दिलीप सिंह ने आशंका जताई है कि उसका अपहरण कर लिया गया है। वहीं उसकी सहेलियों से भी पता किया जा रहा है कि कहीं उसने किसी से कुछ बात कही हो। अंकिता की मां सरिता सिंह सहित पूरे घर के परिजन परेशान हैं। अंकिता संत माइकल स्कूल की छात्रा है। परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई है कि जिस किसी को अंकिता के संबंध में जानकारी मिले रातू थाना के नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।