रातू में आंधी-तूफान एसबेस्टस उड़ा, जेसीबी चालक घायल
रातू के कांके थाना क्षेत्र में सांगा-सियारटोली में आंधी-बारिश से एसबेस्टस का बना कॉटेज उड़ गया। जेसीबी चालक गौतम लोहरा सोते समय घायल हो गए। साथियों ने उन्हें गंभीर हालत में मादी मेमोरियल अस्पताल...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 05:20 AM

रातू, प्रतिनिधि। कांके थाना क्षेत्र के सांगा-सियारटोली में आंधी-बारिश से एसबेस्टस से बना कॉटेज उड़ गया। वहीं कॉटेज में सो रहा जेसीबी चालक गौतम लोहरा घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम चार बजे की है। साथी मजदूरों ने गौतम को गंभीर हालत में रातू के बेलांगी स्थित मादी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि प्लांट में एसबेस्टस शीट से बने कॉटेज में जेसीबी चालक गौतम सो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।