Brother Kills Sibling in Drunken Rage Police Still Searching for Fugitive टीटू हत्याकांड: पुलिस की पकड़ से दूर है हत्यारोपी भाई, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBrother Kills Sibling in Drunken Rage Police Still Searching for Fugitive

टीटू हत्याकांड: पुलिस की पकड़ से दूर है हत्यारोपी भाई

Meerut News - सरधना के मंढियाई गांव में शराब के नशे में छोटे भाई काले ने अपने बड़े भाई टीटू की ईंट से हत्या कर दी। टीटू को गंभीर अवस्था में मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
टीटू हत्याकांड: पुलिस की पकड़ से दूर है हत्यारोपी भाई

सरधना। मंढियाई गांव में छह दिन पूर्व शराब के नशे में अपने बड़े भाई की ईंट से कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी भाई काला अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश भी जारी है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है। बता दें कि मंढियाई निवासी 65 वर्षीय टीटू पुत्र नूरा की उसके ही छोटे भाई काले ने 11 मई को शराब के नशे में ईंट से चेहरे पर ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

गंभीर हालत में टीटू को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार देर शाम टीटू के शव को गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। इस मामले में टीटू के दूसरे भाई ने आरोपी काले के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, घटना के बाद से ही फरार काले का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिशें भी दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी काले की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।