Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMock Drill Conducted in Ranchi Schools to Prepare Students for Emergencies
जिले के पांच लाख से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा
रांची जिले में बुधवार को सरकारी और निजी स्कूलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक के अनुसार, 5.48 लाख विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। बच्चो को सायरन बजते ही बचाव के लिए महत्वपूर्ण...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 09:39 PM

रांची, संवाददाता। रांची जिले के नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत सरकारी सहित निजी विद्यालयों में बुधवार को मॉक ड्रिल हुआ। जिला शिक्षा अधीक्षक के अनुसार जिले के 5.48 लाख विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। स्कूलों में सुबह से ही मॉक ड्रिल का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बच्चो को सायरन बजते ही बचाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इस अभ्यास से छात्रों को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने और उन्हें सुरक्षित रहने के तरीके बताये गए। बता दें, गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश पर पूरे देश में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।