मैकलुस्कीगंज की पल्लवी ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम
मैकलुस्कीगंज क्षेत्र की पल्लवी कुमारी ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में 96.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। पल्लवी, जो डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा है, ने अपनी मेहनत और शिक्षा के प्रति...

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र से सटे चंदवा प्रखंड अंतर्गत डुमारो पंचायत के साती टांड़ बैलगाड़ा गांव की पल्लवी कुमारी ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में 96.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उसकी सफलता पर गांव में हर्ष और गर्व का माहौल है। पल्लवी वर्तमान में डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधी नगर, कांके रोड, रांची की छात्रा है। जहां से उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी की। दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई उन्होंने डॉन बॉस्को एकेडमी, मैकलुस्कीगंज से की थी, जहां वे उस समय भी अपनी कक्षा में टॉपर रही थीं। शिक्षा के प्रति उनकी लगन और अनुशासन की भावना शुरू से ही स्पष्ट रही है। उनके पिता राम प्रकाश गोप स्थानीय विद्यालय में पारा शिक्षक हैं। सीमित संसाधनों में भी उन्होंने अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास किया और पल्लवी ने भी विश्वास को मेहनत से सिद्ध कर दिखाया। पल्लवी की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके इस कामयाबी पर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों का कहना है कि पल्लवी की इस सफलता से क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनेंगी। पल्लवी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह आगे चलकर एक बेहतरीन इंजीनियर बनना चाहती हैं और देश के विकास में योगदान देना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।