रनिया में 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
रनिया के कोटांगेर गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। 151 से अधिक महिलाओं ने कोयल नदी से जल भरकर मंदिर तक 2 किलोमीटर की पदयात्रा की। आचार्य...

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड अंतर्गत कोटांगेर गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सह महायज्ञ अनुष्ठान सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश यात्रा में 151 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने कोयल नदी से पूजन कर जल भरकर माथे पर कलश लेकर मंदिर परिसर तक लगभग 2 किलोमीटर की पदयात्रा की। जयकारों के साथ मंदिर पहुंचने पर आचार्य बसंत दास गोस्वामी और पंडित धीरेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कराई। इसके बाद 12 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ और महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, बीस सूत्री अध्यक्ष देवनाथ मगहिया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गबरियल तोपनो, भाजपा रनिया मंडल अध्यक्ष सीताराम नाग, महामंत्री निखिल कंडुलना, मंदिर समिति अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, सचिव भवानी सिंह, मनजीत खेरवार, महाबीर गोप, हीरालाल महतो, देव कुमार महतो, रणविजय सिंह समेत समिति के अन्य सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम भक्तिभाव और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।